astrologer
astrologer in dhilwan

Astrologer in Dhilwan | Top Astrologer in Punjab | bhrigupandit

कपूरथला जिला में एक छोटा सा शहर है ढिलवां। नगर पंचायत के अधीन आने वाले इस छोटे से टाऊन ने भारत सहित पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया है। यहां से बहुत सारे लोग विदेशों अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, इटली,दुबई आदि देशों में बसे हैं और यहां से गए लोगों ने अपने देश व पंजाब का नाम रोशन किया है।
ढिलवां कहने को तो छोटा सा टाऊन है लेकिन यहां के लोग मेहनती बहुत हैं। ढिलवां में ज्योतिषियों की कोई कमी तो नहीं है लेकिन यहां भृगुपंडित में अपनी मेहनत नाम कमाया है।

कुंडली मिलान – कुंडली देखना, उपाय, मांगलीक दोष का निवारण आदि काम बहुत ही विधी विधान से किए जाते हैं। शनि पूजन, नवग्रह पूजन का काम भी किया जाता है।

किया करया- काले जादू का तोड़ भी किया जाता है।

कारोबार में घाटा- काम न चलना,कर्ज, कोई काम सिरे न चढ़ना, किसी काम में मन न लगना, नींद न आना, हर समय मन उदास रहना, शादी में देरी, नौकरी न मिलना, वीजा बार-बार रिजैक्ट होना, घर में बरकत न रहना,बीमारी,दुर्घटना होते रहना आदि समस्याओं से आप जूझ रहे हैं तो एक बार ज्योतिषि भृगुपंडित से परामर्श अवश्य लें क्योंकि सलाह से ही समस्याएं हल होती हैं। भृगुपंडित को पिछले 25 साल का अनुभव है और वे हर काम को तसल्ली से करते हैं। What is Vashikaran Mantra?

भृगुपंडित के आज देश विदेश से हजारों संतुष्ट ग्राहक हैं जो समय-समय पर उनसे सलाह लेते रहते हैं। कुंडली मिलानी हो, ग्रहों को शांत करवाना हो, विवाह का काम करवाना हो तो आप उनसे अपाइंटमैंट ले सकते हैं। आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है बस एक काल कीजिए समय लीजिए और अपनी समस्या का हल पाइए।

आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है बस एक काल कीजिए समय लीजिए और अपनी समस्या का हल पाइए। ढिलवां, करतारपुर, सरायखास, भुलत्थ, बेगोवाल, भोगपुर,कपूरथला, फगवाड़ा आदि जगहों पर भृगु जी अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। आप उन्हें फोन करके भी सलाह ले सकते हैं। ईमेल करें या व्याट्सएप आपकी समस्या को हल किया जाएगा।

Dhilwan Kalan
Dhilwan and Dhilwan Kalan in Sikh History Books are two different places. Dhilwan Kalan is also written as Dhilwan, or Dhilwan Sodhian sometimes, which cause confusion among readers. Dhilwan Kalan is near Kotkapura in Faridkot District. Other few villages have same names and resemblance same like this, Dhilwan Khurd (District Faridkot), Dhilwan Wala (District Moga), Dhilwan (District Barnala), Dhilwan (District Gurdaspur).

Demographics
As of 2001 India census,[4] Dhilwan had a population of 7980. Males constitute 52% of the population and females 48%. Dhilwan has an average literacy rate of 68%, higher than the national average of 59.5%: male literacy is 72% and, female literacy is 63%. In Dhilwan, 12% of the population is under 6 years of age.

Transport
By Air:Dhilwan is located at 65 km far from Amritsar International airport, (Raja Sansi Airport) By Rail: Dhilwan railway station is located at 3 km far from main city By Road: Dhilwan is well connected to all major towns and cities of the state Bus Route: PRTC – Pepsu Road Transport Corporation provides regular buses to reach inter-city and inter-state regions.

Call us: +91-98726-65620
E-Mail us: [email protected]
Website: http://www.bhrigupandit.com
FB: https://www.facebook.com/astrologer.bhrigu/
Pinterest: https://in.pinterest.com/bhrigupandit588/
Twitter: https://twitter.com/bhrigupandit588

Zodiac Astrology WordPress Theme By Classic Templates
TOP
error: Content is protected !!